फ़िरोज़ खान
बारां 20 मई । भवँरगढ़ तेजाजी डाँडा इंद्रा कालोनी की खराब पड़ी मोटर को जलदाय विभाग द्वारा ठीक करवाकर चालू कर दिया है । इंद्रा कालोनी निवासी कांति बाई व रुक्मणी बाई तथा बलराम ने बताया कि करीब एक माह से मोटर खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा था । इस कारण लोग परेशान हो रहे थे । जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि कालोनी के लोगो को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा मोटर व टंकी का निर्माण करवाया गया था । मगर मोटर खराब होने के कारण पेयजल की समस्या आ गयी थी । जिसको ठीक करवाकर शनिवार को चालू कर दिया है ।
