शराब बिकबो बन्द होगी तबहि माहका आदमी सुधरगा

Untitledहरिश कुमार शर्मा
किशनगंज ब्लॉक के सैंकड़ों गावों मे अवैध शराब की ब्ििरक्री जोरों पर है। अवैध शराब के ठेकेदारों ने अधिक शराब पीने वाले सहरिया जाति के लोगों को ही सेल्समेन बना रखे है। जिससे शराब की खपत में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। सहरिया जो मजदूरी करके अपना पेट पालते है। परन्तु शराब की बुरी लत के कारण शराब के ठेकेदार उनका पेट काट रहै है। अवैध शराब के पव्वे तुरन्त व आसानी से कभी भी कहीं भी किसी भी समय मिल जाते है। जिससे शराबियों को कोई दिक्कत नहीं होती । इस क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों के हौसलें बुलंद हो जाने के कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। कहीं शराबी रोड़, कीचडत्र तो कहीं सार्वजनिक स्थानों पर पड़े मिलते है। सहरिया महिलाओं द्रोपदी बाई, विमला बाई सुगन्ति बाई कैलाशी बाई सुगन बाई, ललती बाई इत्यादि ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हम तो मजदूरी करके आते है। और हमारे आदमी हमसे मजदूरी का रूप्ये छीनकर व तेल दाल इत्यादि सामन बेचकर अवैध शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीते हैं व लड़ाई झगड़े करते है व विरोध करने पर ठेकेदार के आदमियों द्वारा डराया व धमकाया जाता है। पिंजना की महिलाओं द्वारा भी कुछ समय पूर्व जिला कलेक्टरी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किशनगंज तहसील के ग्राम भंवरगढ़, कामठा, पिंजना, बिलास, रामगढ़, रेलावन, छीनोद, किशनगंज, तेजाजीडाण्डा, भंवरगढ़ पेटोल पम्प के पास, रणवासी, नयागांव , कुन्दा सहित दर्जनों गावों में 24 घण्टे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। वहीं दूसरी ओर नाहरगढ़ उपतहसील के अन्दर आने वाले गांव परानियां, गोरधनपुरा, जेतपुरा, घटटा, जखोनी, रामनगर, ततावनी, श्रीपुरा, साहीपुरा, गीगचा, सीमलोद, खैरवों की महोदरी, भीलों की महोदरी, पचलावड़ा, बिलोदा, लकड़ाई, दुर्जनपुरा, सोनीपुरा टापरा, हिमगढ़ का टापरा, राजपुरा, समेत आसपास के क्षे,त्र एंव छतरगंज, लाटखेड़ा, हरिपुरा, जलवाड़ा, खल्दा, खल्दी, समेत कइ जगह पर स्कूल, मां बाड़ी, आंगनबाड़ी, व सहरिया बस्ती के आसपास अवैध शराब की बिक्री के लिए जगह जगह पर सेल्समेन बनाकर शराब बिकवाई जा रही है। प्रशासन को कई बाकर अवगत कराने के बावजूद आजतक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिससे अवैध शराब के ठेकेदारों के होंसले बुलंद है।
1. रूकमणी सहरिया ने बताय कि हमारे गांव सिमलोद में 2 जगह पर अवैध शराब बिक रही है। जिससे इस अवैध शराब के कारण सहरिया जाति के लोग शराब पीकर महिलाओं से मारपीट व गाली गलोच करते है।
2. द्रोपदी सहरिया कामठा ने बताया कि राज सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में घी, तेल, दाल, गेहूं को बेचकर सहरिया जाति के लोग अपने गांव से ही अवैध दुकान से शराब खरीदकर पीते है। जिसके कारण गांव का माहौल भी खराब रहता है। आएदिन झगड़े होते रहते है।
3. बिलोदा की सहरिया महिलाओं पिंकी, ने बताया हमारे गांव में महाकाल लिखिी हुई जीप आती है व प्रातः ही एक बैरवा समाज के मकान में शराब पटककर चली जाती है। ग्रामीण उस दुकान पर से 24 घण्टे शराब खरीदते है।
4. सोपनीपुरा व हिम्मतगढ़ टापरा की महिलाओं गायत्री, सावत्रि, काली बाईने बताया कि हमारे दोनों जगहों पर अवैध शराब की प्रात‘ से ही रात्रि 12 बजे तक आसानी से मिल जाती है। उसे रोकने वाला कोई नहीं है।
अतः दर्जनों गावों की महिलाओं सहित पुरूषो राजू, मनीष, आदिल, दिलखुश, रामभरोष, कन्हैया, कंवरलाल , धनराज, प्रेम, एवं कल्याणी, जानकी बाई, कोशल्या, सुमित्रा, सहित दर्जनों गावों की लोगों ने बताया कि गांव ढाणियों एवं सहरिया कालोनियों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाकर ठेकेदार को पाबन्द किया जाए। अगर गांव ढाणियों में अवैध शराब की बिकी्र बन्द हो जायेगी तो माहका आदमी सुधर जावेगा।
पुलिस उपअधिक्षक शाहाबाद जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जाती है फिर भी अगर कहीं पर अवैध की बिक्री हो रही है तो उचित कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!