राजीव संचार क्रान्ति के जनक – हरीष चौधरी

rajiv gandhiबाड़मेर 21 मई । पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रान्ति के जनक थे जिसके कारण आज भारत संचार क्रान्ति में विष्व पटल पर अपना वर्चस्व कायम कर पाया है, यह बात पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीष चौधरी ने स्वर्गीय राजीव गांधी की पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेष जैन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित कर स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
विचार गोष्ठि को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि राजीव गांधी ने युवा शक्ति के हाथों में देष का नेतृत्व सौंपते हुए युवाओं को 18 साल की उम्र में मताधिकार का अधिकार दिया। इससे आज भारत युवाओं का देष कहलाता है।
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनराज जोषी ने स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि अगर आज राजीव गांधी जीवित होते तो देष में साम्प्रदायिकता नहीं होती एवं देष कई गुणा ज्यादा तरक्की करता। विचार गोष्ठी में उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, उपसभापति प्रितमदास जीनगर, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जिला प्रवक्ता मुकेष जैन, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरचंद सोलंकी, मेवाराम सोनी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, यूथ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, पार्षद किषोर शर्मा, महावीर जैन, निरज जोषी, रफीक मोहम्मद, बाबूलाल सांखला, इन्द्राराम, रवि सेवकानी, लक्ष्मण, दीपक माली, भूराराम गोदारा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विचार गोष्ठी के पष्चात कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविन्द शारदा के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई तत्पष्चात पूर्व सांसद हरीष चौधरी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन ने स्वर्गीय गोविन्द शारदा के निवास पर जाकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।
मुकेष जैन
जिला प्रवक्ता
मो. 9414106962

error: Content is protected !!