अजमेर कत्थक कला केन्द्र एवं राजस्थान संगीत नाटक एकादमी के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली का प्रमुख कत्थक नृत्य शिविर वैशाली नगर स्थित फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में 1 जून से शुरू होगा। यह शिविर 15 जून तक चलेगा।
संस्था अध्यक्ष दृष्टि राय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 1 जून को शाम 4:30 बजे अजमेर फूड क्राफ्ट पर जयपुर घराने की विख्यात कलाकार एवं वरिष्ठ गुरु डॉ गीता रघुवीर करेंगे। डॉ गीता ने पद्मश्री सितारा देवी, पद्मश्री रोशन कुमारी, सुंदर प्रसाद आदि जयपुर घराने के विख्यात कत्थक गुरुओं से नृत्य की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षो से जयपुर कत्थक कला केन्द्र, अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय (मुंबई), वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान कॉलेज एवं शिक्षा विभाग से भी जुड़ी रही। शिविर में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण स्थल पर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। सचिव कृष्णगोपाल पाराशर के अनुसार शिविर सायं 4 बजे से 6 बजे तक होगा। इसमें दृष्टिराय, दिल्ली के हृदेव रे व जयपुर की डॉ गीता रघुवीर प्रशिक्षण देंगे।
