अजमेर। किशनगढ़ के जीवन ज्योति इलाके में एक महिला और उसकी बेटी में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात ये है की इतनी गर्मी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों पर कोई काबू नहीं है। सभी आस्पतालों में स्वाइन फ्लू रोकथाम की व्यवस्था है, फिर भी मरीज अजमेर रेफर हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अधिकतर स्वाइन फ्लू के मामले किशनगढ़ के हैं। स्वाइन फ्लू के 4 में से 3 रोगी वहां के हैं। कई सालों तक यहां ब्लॉक अधिकारी डॉ के के सोनी रहे हैं। इससे पूर्व में भी शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर द्वारा संयुक्त निदेशक गजेन्द्र सिसोदिया को अधिकारियों को सहयोग नहीं करने पर 16 सीसी का नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही का नोटिस दे रखा है।
असल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो में आपसी मनमुटाव साफ देखने को मिल रहा है। पूर्व सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण हरचन्दानी का कहना रहा है कि अकेले एक अफसर को पूरा जिला संभालना होता है। दोनों अफसर अन्य कार्यों में लगे रहने से नहीं संभाल पा रहे अजमेर जिले को।
बहरहाल, जिला कलेक्टर ने के के सोनी को फटकार लगाई कि सभी अधिकारियों को साथ लेकर चलें।
