आज दिनांक 5 जून 2017 को भारत विकास परिषद् अजमेर मुख्य एवं युवा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आनासागर नयी चैपाटी रीजनल कॉलेज के पास अजमेर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया मुख्य शाखा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने बताया की हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत लोगो से ये अपील की गयी की वे अपने जीवनकाल में एक वृक्ष लगाए एवं उसका ध्यान रखे जिससे की पर्यावरण का संतुलन बना रहे एक सर्वे के अनुसार विश्व में हर साल जितने वृक्ष काटे जाते है उसकी तुलना में मात्र 70 प्रतिशत वृक्ष ही वापस लगाए जाते है जिस कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है
प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने क लिए अधिक से अधिक वृक्षों का लगाया जाना आवश्यक है
युवा शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने बताया की भारत विकास परिषद् द्वारा वर्षा ऋतु के प्रारम्भ होते ही वृक्ष रोपण अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत शहर के विधालय एवं उद्यानों में पेड़ लगाए जायेंगे मुख्य शाखा कोषाध्यक्ष विभोर गर्ग ने बताया की भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की आवशकता होती है इस हेतु इस वर्ष भारत विकास परिषद् द्वारा लगभग 1000 पक्षी परिण्डों का वितरण किया। इसी क्रम में आज 121 पक्षी परिण्डा का वितरण भी किया गया। युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया की आज के कार्यक्रम में दोनों शाखाओ के सदस्यों युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया की आज के कार्यक्रम में दोनों शाखाओ के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ आज के कार्यक्रम में
नरेंद्र सिंह राठौर, विनोद पाठक, जीतमल चैहान, मोहित बंसल, विनय मंगल, अनिल शर्मा, देवेश अग्रवाल, कुञ्ज बिहारी बंसल, रितेश गर्ग आदि सदस्यों ने सहयोग किया
अनुपम गोयल
अध्यक्ष
भारत विकास परिषद् युवा शाखा अजमेर
9214429399
