भुजिया को तो बक्श देती सरकार

bikaner samacharबीकानेर 5 जून 2017 । बीकानेर पापड़ भुजिया मिठाई मैन्यू एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल पापड़ भुजिया मिठाई मेन्यू ऐशो. के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ के नेतृत्व मे बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर बीकानेरी भुजिया व नमकीन पर जीएसटी 12%की जगह 5%करने की मांग को लेकर वार्ता की केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम ने पुन विचार समिति मे ये मुद्दा रखने का आसवासन दिया प्रतिनिधि मंडल मे व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी वैदप्रकाश अग्रवाल मखनलाल अग्रवाल गोपाल अग्रवाल हनुमान गोयल आदि शामिल थे
उधर; घनश्रायाम लखानी ने बताया कि; राजस्थान नमकीन व्यापार संघ ने दिया केंद्रीय मन्त्री एवं सांसद को ज्ञापन

जीएसटी में लगाये हुए ढाई गुना टैक्स का विरोध अब तेज हो गया है। नमकीन उद्योग के प्रतिनिधि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज जयपुर एवं उदयपुर में सरकार और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रखी।

जयपुर में नमकीन महासंघ ने भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री हर जीएसटी कौंसिल के सदस्य श्री अर्जुनराम जी मेघवाल से मुलाकात की और नमकीन पर आरोपित असंगत कर दर को कम करने की बात कही।

इससे पूर्व बीकानेर में भी भुजिया पापड़ व्यापार एसोसीएशन के सदस्यों ने मेघवाल जी से मुलाकात कर अपनी बात समक्ष रखी।

मेघवाल ने पुनर्विचार समिति में मुद्दा रखने का आश्वासन दिया है। यहां ज्ञातव्य है कि जीएसटी की 16वीं बैठक आगामी रविवार को दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमें चुनिंदा उद्योंगों की याचिकाओं पर विचार किया जाएगा।

उधर उदयपुर में नमकीन महासंघ के पदाधिकारियों ने सांसद अर्जुन लाल जी मीणा से भेंट कर अपना विषय उनके सामने रखा।

नमकीन राजस्थान का प्रमुख उद्योग है। बढ़ी हुई दर से नमकीन व्यापार पर उत्पन्न हुए संकट से पूरे राज्य में तालमेल बैठाते हुए महासंघ ने अपनी गतिविधियां तीव्र कर दी हैं।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!