बीकानेर, 5 जून 2017। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा कीर्ति स्तंभ स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय के आगे से साईकिल रैली रमेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में निकाली गई। रैली में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, महापौर नारायण चौपड़ा, मोहन सुराणा, सही राम दुसाद, सलीम भाटी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, विष्णु पुरी, अशोक भाटी, हनुमान अग्रवाल, डीपी पचीसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ.अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
साईकिल रैली जूनागढ़, पब्लिक पार्क, रविन्द्र रंग मंच होते हुए वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ, आंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल, महात्मा गांधी रोड, स्टेशन रोड होते हुए होटल वृंदावन पहुंची। यहां पर रैली पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे एवं स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में तब्दील हो गई। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री मेघवाल ने स्वर्गीय अग्रवाल व स्वर्गीय माधव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। हनुमान अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में अनाज मण्डी के चैयरमैन जयकिशन अग्रवाल व शिवरतन अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
– मोहन थानवी