अजमेर 6 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति एवं भारतीय सिन्धु सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन के 1305वें बलिदान वर्ष के अवसर पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन सिन्धी बाल संस्कार शिविर में तीन स्थानों पर कल 7 जून बुधवार को सुबह 8.30 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर, प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट के अलावा सिन्धु भवन, पंचशील नगर में रखा गया।
इन प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस के अवसर पर आगामी 16 जून 2017 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
तैयारियों की बैठक कल 7 जून बुधवार को शाम 6 बजे
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह के आयोजन हेतु तैयारियों के लिए कल 7 जून बुधवार को सांय 6 बजे से हिंगलाज मन्दिर, महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संगोष्ठी, दीपदान के अलावा 16 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम पर चर्चा की जायेगी। बैठक में समिति कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक व कालोनी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
समन्वयक,
मो 9413135031
