प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना करेगें खातोली एवं सुरसुरा में लोकापर्ण
अजमेर 06 जून। जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जिले के चयनित गॉवों में सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रातः 9 बजे श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली एवं सुरसुरा में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण कर पूर्ण हुए कार्यो का लोकापर्ण भी करेगे।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों में प्रातः 9 बजे श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें क्षैत्रीय विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं संबधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी श्रमदान करेगें। दोपहर 12 बजे जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली में नायको की नाड़ी टोकड़ा एवं ग्राम मोरड़ी ग्राम पंचायत सुरसुरा में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण कर लोकापर्ण करेगे। लोकापर्ण कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, क्षैत्रीय विधायक एवं जिला परिषद सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बताया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के अन्तर्गत 09 जून, शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजनान्तर्गत नगद, सामग्री अथवा मशीन के रूप में सहयोग देने वाले दानदानदाताआें का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह में जिले के सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान सहित कई जनप्रतिनिधी उपस्थित रहेगे।
जिले में यहां आयोजित होगें श्रमदान कार्यक्रमः-पंचायत समिति अंराई में ग्राम पंचायत कटसूरा में चारागाह नाडी निर्माण कार्य पर, भिनाय की ग्राम पंचायत छछुन्दरा मे उसरी पी.टी. रिनोवेशन कार्य पर, जवाजा की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में ग्राम माधुवाड़ा में एनीकट डीसिटिंग माधुवाडा लास्ट बार्डर कार्य पर , केकड़ी ग्राम पंचायत गुलगांव के सांकरिया ग्राम में नयातालाब मे गिट्टी कार्य पर, किशनगढ़ की ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में पावर हाउस के पास नई नाडी खुदाई कार्य पर, मसूदा की हनुतिया ग्राम पंचायत में आव खुदाई कार्य पर , पीसागन की बुधवाड़ा ग्राम पंचायत में कालू बाबा नाडा की आव खुदाई कार्य पर, सरवाड़ में ग्राम पंचायत फतहगढ़ में धोबीगट्टा वाली बहाली पर नाडी निर्माण कार्य पर , श्रीनगर में बीर ग्राम पंचायत में पटपडा मे एन.पी.टी. निर्माण कार्य पर मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना के तहत बुधवार को श्रमदान कार्य आयोजित होगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419