हरलानी सभी जाति-समाजों के बीच प्रतिष्ठित हैं, साथ ही सिंधी समाज के उभरते हुए नेता हैं। चंद शब्दों में कहा जाए तो वे साफ सुधरी छवि के उभरते हुए नेता हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है कि उनका मनोनयन शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी की अनुशंसा से ही हुआ है, चूंकि वे उनके बेहद करीबी हैं। नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत के भी वे चहेते हैं। हालांकि अजमेर उत्तर में देवनानी की दावेदारी के रहते अथवा उनके इशारे के बिना कभी अजमेर उत्तर से टिकट की दावेदारी नहीं करेंगे, मगर आने वाले समय के लिए तैयार हो रही खेप के चुनिंदा लोगों में जरूर शामिल हो गए हैं। चूंकि वे साधन-संपन्न हैं, इस कारण इस बात की कोई संभावना नहीं कि अन्य पार्षदों की तरह अर्थार्जन में जुटेंगे। उम्मीद की जा सकती है कि वे मनोनीत पार्षद के नाते अपनी शक्तियों व अधिकारों का उपयोग करते हुए जनहित के कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि उन्हें लिखने का भी शौक है और अजमेरनामा में अतिथि के तौर पर कई आलेख लिख चुके हैं।

Badhai ho Harlaniji