भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का फलसूण्ड में स्वागत

IMG-20170609-WA0070फलसूंड :- भाजयुमो राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक सैनी भादरा व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व भाजयुमो बाड़मेर प्रभारी आनंदसिंह राठौड़ के पहली बार एवं भाजयुमो राजस्थान प्रदेश मंत्री महेन्द्र नैण के शुक्रवार को फलसुंड पधारने पर भाजयुमो जैसलमेर जिला उपाध्यक्ष एवं फलसुंड मण्डल प्रभारी हजारी कुमावत के नेतृत्व मे बहुत बड़ा स्वागत समारोह आयोजित किया गया प्रदेशाध्यक्ष के फलसूण्ड पहुंचने पर भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साफा व दुपट्टे पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर किया जोर शोर से युवाओ ने राठौड़ को कंधो पर उठाकर जयकारो के साथ आनंदसिंह तुम संघर्ष करो फलसुंड तुमारे साथ है । इस स्वागत आयोजन पर प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता आज से ही चुनाव प्रचार में लग जाए ओर सैनी ने कहा कि मै युवाओ से आग्रह करता हु की युवा वर्ग प्रत्येक बूथ पर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की हर योजनाओं के बारे में आम नागरिकों को बताकर अधिक से अधिक लाभ दिलवाने में पूरा सहयोग करे ताकि आगामी विधानसभा 2018 चुनाव में भाजपा को 180 सीटों के टारगेट को पार करते हुए राजस्थान में दुबारी भाजपा की बहुमत के साथ सरकार बनवानी है इस स्वागत समारोह में फलसुंड भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगासिंह जोधा,उपाध्यक्ष दानसिंह जोधा,भाजपा युवा नेता कुलदीपसिंह जोधा,महिपालसिंह जोधा,मीडिया प्रभारी मदनसिंह जोधा ,सहकोषाध्यक्ष सवाई राम प्रजापत, सत्य नारायण गौतम, प्रभुराम प्रजापत,खंगार राम चौधरी, युवा नेता आईदानसिंह राठौड़, कंवराजसिंह राजमथाई, भीमाराम, लखाराम गवारिया, उम्मेद खा जेतपुरा,तेजवीरसिह ,उदयसिंह जोधा, इलमदिन चॉदनी मेगासर, शकूर खा,वासु देव जीनगर, नारायण आचार्य, स्वरूपसिह पारासर, आनंदसिंह जोधा, कंवराजसिंह भुर्जगढ़, गणेश जैन, भवराराम मेगवाल,तिलोक चंद चांडक, ललित जैन, रोशन राठी,मूलाराम सेन,जगदिशसिह राजपुरोहित फुलासर, रावल सिंह जोधा, विक्रमसिंह ,सहित सेंकडो की संख्या में युवाओ ने किया भाजयुमो की प्रदेश टीम का किया जोरदार स्वागत इस मौके पर युवाओ की भीड़ को व जोश को देखकर प्रदेशाध्यक्ष सैनी हो उठे गदगद ओर सैनी ने युवाओ से जल्दी ही वापिस फलसुंड क्षेत्र का दौरा करने का किया वादा ।

error: Content is protected !!