आज दिनांक 10 जून 2017 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मंडोरिया जी एवं आई टी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी जी के अजमेर आगमन पर शहर आई टी विभाग, अजमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष बी.पी.सारस्वत जी के निवास स्थान पर स्वागत किया गया। शहर जिला संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि प्रदेश संयोजक अविनाश जी जोशी ने जिला आई टी टीम को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल स्वावलंबन अभियान में सक्रिय होने के लिए कहा एवं आई टी विभाग को अजमेर शहर में मीडिया सेंटर स्थापित करनेे के निर्देश दिए। अजमेर आई टी टीम की ओर से शशांक शुक्ला, अनुज माथुर, हेमंत सुनारीवाल, तरूण जांगिड़, गोविंदराज, दिनेश साजनानी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अनुपम गोयल
जिला संयोजक
आई टी विभाग
भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला अजमेर
9214429399