पुलिस पहुंची देरी से
मेनार।
क्षेत्र के नेशनल हाईवे 76 पर मेनार माल में मंगलवार को दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई
जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिसे हाईवे एंबुलेंस की सहायता से उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे उदयपुर से चित्तोड़ की ओर जा रही ट्रक तेज गति होने की वजह से डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी साइड जा रही ट्रक से टकरा गई । भिड़ंत के बाद में ट्रक पलट गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया और ट्रैफिक लग गया। सूचना मिलते ही मेनार क्षेत्र के युवाओ एवं राहगीरो की सहायता घायलों को बाहर निकाला ।
सूचना मिलते ही मौके पर खेरोदा, वल्लभनगर की 108एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हाईवे एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उदयपुर पहुंचाया गया। घटनाक्रम के लंबे समय बाद में पुलिस मौके पर पहुंची जिस से पूर्व ही घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के देरी से पहुचने से ग्रामीणों में आक्रोश-आये दिन नेशनल हाईवे पर हो रहे हादसों के बावजूद भी मौके पर पुलिस समय पर नहीं पहुंचने के कारण से ग्रामीणों ने एवं क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
एवं ऐसी स्थिति के कारण काफी रोष व्याप्त है ।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के बाद में वल्लभनगर डिप्टी घनश्याम शर्मा मौके पर पहुंचने के बाद भी भटेवर चौकी पुलिस देरी से पहुंची ।
जिसको लेकर के डिप्टी घनश्याम शर्मा ने भटेवर चौकी के जवानो को लताड़ लगाते हुए कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतने हेतु सचेत किया। समय पर पुलिस नहीं पहुंचने के गांड से घायलों का नाम पता नहीं मालूम हो सका।