फ़िरोज़ खान
सीसवाली 13 जून । सीसवाली सरपंच पति ने ग्रामसेवक के साथ गली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी । इसको लेकर ग्रामसेवकों ने मंगलवार को थानाधिकारी एस एन सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की । ग्राम सेवक संघ उप शाखा अंता के राजाराम मीणा ने बताया कि सीसवाली पंचायत के ग्रामसेवक चतर्भुज महावर मंगलवार को पंचायत में बैठकर सरकारी कामकाज कर रहे थे उसी समय सरपंच पति नरेश जैन ने पट्टे बनाने के मामले को लेकर आवश्यक रूप से दबाव बनाया और गाली गलौच करते हुए नियम विरुद्ध कार्य करने व नही करने पर जान से मारने की धमकी तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया । इसको लेकर ग्रामसेवक संघ द्वारा निर्णय लिया गया गया कि जब तक सरपंच पति नरेश जैन को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही नही की जावेगी । तो 14 जून से पंचायत समिति कार्यालय अंता के सामने ग्रामसेवक संघ अनिशिचत कालीन धरना देगा ।
इन्होंने दिया ज्ञापन
अध्यक्ष राजाराम मीणा, महामंत्री गिरिराज, कमलाशंकर, सीताराम,ब्रजमोहन, सिराज, चतर्भुज महावर, अलानूर, ने ज्ञापन दिया ।
मुकदमा दर्ज
थानाधिकारी एस एन सिंह ने बताया कि ग्रामसेवक चतर्भुज महावर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को पंचायत में बैठकर सरकारी कामकाज कर रहा था कि 4 बजे करीब सरपंच पति नरेश जैन आया और मेरे ऊपर दबाव बनाते हुए नियम विरुद्ध कार्य करने की बोला तो मेने मना किया तो मेरे साथ गाली गलौच करने लगा और कहा कि तू मुझे जनता नही तुझे जान से खत्म कर दूंगा और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया । पुलिस ने राजकार्य में बाधा व धारा 3 में मामला दर्ज कर लिया । इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक अंता करेंगे ।