दीवार ढ़हने से मरने वालों के परिजन को सहायता

अजमेर। पिछले दिनों बारिश के दौरान वार्ड नम्बर 23 लोंगिया मोहल्ला में पहाड़ी पर बने मकान की दीवार ढ़हने से एक ही परिवार के तीन लोगों की आकस्मिक मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की सहायता राशि के चैक स्थानीय पार्षद सुशीला तम्बोली और कंाग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ  हुसैन ने पीडि़त परिवार को सौंपे। गौरतलब है कि 4 सितम्बर को लोंगिया मोहल्ले में दीवार ढ़हने से तीन लोगों की दब कर मौत हो गई थी। उस वक्त प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रूपये तत्काल सहायता राशि दी थी। बाकि एक लाख तीस हजार के चैक मंगलवार को दिए गए।

error: Content is protected !!