बाबा हरप्रसाद उवेसी का उर्स संपन्न

अजमेर। हजरत बाबा हरप्रसाद शाह उवेसी के चौथे सालाना उर्स के दौरान सोमवार को सैंकड़ों अकीदतमंदों ने सुबह मजार को गुस्ल देकर शाम को चादर और फूल पेश कर अमन व भाईचारे की दुआ मांगी। डूमाड़ा रोड स्थित उवेसिया रूहानी सत्संग आश्रम में देशभर से आये अकीदतमंदों का मेला लगा रहा। पूरे दिन अकीदतमंद हजरत हरप्रसाद शाह उवेसी की दरगाह की जियारत कर सवाब हासिल करते रहे। गद्दीनशीन गुरू रामदत्त मिश्रा उवेसी की सदारत में सैंकड़ों अकीदतमंदों ने सामूहिक रूप से गाजे बाजों के साथ जुलूस की शक्ल में दरगाह पहुंच कर चादर और फूल पेश किये। जुलूस में कव्वाल सुफियाना कलाम पेश कर रहे थे और अकीदतमंद झूमते हुए हजरत का गुनगान करते चल रहे थे। उर्स में मुम्बई, दिल्ली, पटना, पानीपत, झांसी, हरिद्वार, रामपुर, जयपुर आदि नगरों से सैकड़ों जायरीन तशरीफ  लाये और बाबा की मजार पर सर झुका कर सजदा किया। चादर पेश करने के बाद लंगर हुआ और पूरी रात मशहूर कव्वाल अनवर हुसैन, अग्गन कुरबान और कोटा के हबीबुर्रहमान ने उपस्थित साज संगत को रूहानी मस्ती में सराबोर कर दिया। मंगलवार सुबह महफिल के बाद रंग पढ़ा गया और कुल की रस्म अदा की गई।
error: Content is protected !!