राजसमन्द| भारतीय जनता पार्टी ने कहा की सरकार ने बेशर्मी की सारी हदे पार कर दी हे | जनता की समस्या से सरकार को कोई सरोकार नही हे | अघोषित बिजली कटोती से आम आदमी त्रस्त हो चूका हे लेकिन राज्य सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगी हे | भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी , महामंत्री महेश पालीवाल , मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल ने संयुक्त वक्तव्य में कहा की अघोषित बिजली कटोती के खिलाफ अब सरकार को अल्टीमेटम नही देंगे वरन अचानक बिजली अधिकारीयों और प्रशासनिक अधिकारीयों का घेराव किया जायेगा |