खुल्ले में शौच करने वालों का माला पहनाकर करेंगे स्वागत

जिला परिषद ने शुरू किया 114 ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान
zila parishad thumbअजमेर 14 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में स्वच्छता की अलख जगाने एवं घरों में निर्मित शौचालयो के उपयोग बढ़ाने हेतु जिले की 114 ग्राम पंचायतों में 18 जिला सन्दर्भ व्यक्ति घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों से सम्पर्क कर जागरूक करने हेतु 12 से 29 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया की जिले मे निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों के उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जिले में ओ.डी.एफ. सस्टेन गतिविधियों के तहत जिले की चयनित 114 ग्राम पंचायतों के गांवो मे प्रशिक्षित 18 जिला सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा माॅर्निंग फोलोअप, खुले में शौच जाने वाले महिला एवं पुरूषों का माला पहनाकर स्वागत, चैपाल बैठक, विधालय स्वच्छता रैली, आगंनबाडी केन्द्रो पर बैठको का आयोजन, निगरानी समितियो की बैठको का आयोजन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर गांवो को खुले से शौच मुक्त बनाने हेतु घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है। जिला सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा खुले मे शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे मे ग्रामीणों को प्रेरित किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की जिले मे स्वच्छता की अलख जगाने एवं घरों में निर्मित शौचालयो के उपयोग बढ़ाने की गतिविधियों का आयोजन समस्त ग्राम पचांयतो मे आयोजित किया जायेगा। आगामी दिनों में ग्राम पंचायतो द्वारा खुले मे शौच जाने पर पेनेल्टी शुल्क भी वसुला जायेगा।
जिले की 114 ग्राम पंचायतों में चलेगा जागरूकता अभियानः- जिले की चयनित 114 ग्राम पंचायतों के गांवो मे प्रशिक्षित 18 जिला सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा पंचायत समिति अंराई, भिनाय, केकड़ी, पीसांगन, सरवाड़ एवं श्रीनगर की 16-16 ग्राम पंचायतें, पंचायत समिति जवाजा की 8 ग्राम पंचायतें, मसूदा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की अलख जगाने एवं घरों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य करेगें।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!