फ़िरोज़ खान
बारां 15 जुलाई । शाहबाद ब्लाॅक के राजपुर गांव निवासी अनिल भार्गव ने लिया देहदान का संकल्प, भार्गव संकलन एंव शोध संस्थान समिति कोटा के तत्वाधान एंव प्रेरणा मे अनिल भार्गव पुत्र श्री प्रशोत्तम भार्गव निवासी ग्राम राजपुर तहसील शाहबाद जिला बारां ने देहदान का संकल्प लिया। समिति अध्यक्ष हेमराज भार्गव ने अवगत कराया कि सभी परिजनों की सहमति से अनिल भार्गव ने देहदान का संकल्प पत्र न्यू मेडिकल काॅलेज कोटा की आचार्या एंव विभागध्यक्ष, एनाॅटोमी विभाग ड़ा. प्रतिमा जायसवाल को समर्पित किया।
देहदान का संकल्प अनिल भार्गव ने अपनी बेटी के जन्म दिन पर विशेष रूप से लिया है। बेटी बचाओ की मूल भावना से अभिप्रेरित होकर यह अवसर चुना। पत्रकारिता से जुडे अनिल भार्गव बारां जिले के प्रथम ऐसे नागरिक है जिन्होने देहदान का संकल्प लिया। जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से ओतप्रोत है। प्रतिवर्ष समिति के आयोजित वार्षिक कार्यक्रमो मे भाग लेते रहते है। समिति के दुआरा प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियानो, गोष्टीओ ने भार्गव को काफी प्रभावित किया। प्रतिवर्ष समिति दूआरा प्रेरित कोटा के देहदानी दधिचिओ के परिजनो को समिति सार्वजनिक रूप से सम्मान करती है। आपने अपनी बेटी के जन्मोत्सव के अवसर पर देहदान का संकल्प लेकर समाज को भी संदेश दिया है की मेडीकल विधार्थिओ के अध्ययन के लिये आवश्यकता के अनुरूप केडेवर ( मृत शरीर ) उपलब्ध नही हो पा रहे है। इसलिये आमजन को आगे आकर भागीदारी निभानी चाहिए। वर्ष 2010 से अभी तक कुल 18 देहदान हुये है। जो प्रयाप्त नही है। जैसा की एनाॅटोमी विभाग दुआरा समय समय पर सुचित किया जाता है।
इस अवसर पर समिति परिवार की ओर से अनिल भार्गव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर समिति की ओर से संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, महामंत्री श्याम गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनी, कोषाध्यक्ष भूपेन्र्द भार्गव, उपाध्यक्ष राजेन्र्द विजय एंव महावीर सक्सेना समिति सदस्य प्रवीण भट्ट, अभिजीत भार्गव आदि उपस्थित रहे।