आरएएस में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 2 अगस्त से

rpsc logoअजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2016 में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 02.08.2017 से आयोजित किए जाना निश्चित किया गया है इस हेतु साक्षात्कार के प्रथम चरण में सम्मिलित 864 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होंवे। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाईन भरे गऐ अपने सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां आवश्यक रूप से साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा ऑफलाईन नहीं भेजे जायेंगे और ना ही आफलाईन सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किये जावेंगे।
D.C. ,EX & SP श्रेणी के अभ्यर्थी जिन्होनें अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर आयोग को अभी तक प्रस्तुत नहीं किया हैं, वे अभ्यर्थी तुरंत प्रभाव से आयोग को अपना विस्तृत आवेदन पत्र जमा करावें।

(पी.सी.शर्मा )
उप सचिव

error: Content is protected !!