बाड़मेर 19 जुलाई
आज रूपा दे संस्थान में सर्व समाज ने आनन्दपालसिंह व सुरेन्द्रसिंह, भवानीसिंह के चित्र के सामने फूल अर्पित करके श्रद्धाजंलि अर्पित की। रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि पिछले 34 दिन से सर्व समाज आनन्दपालसिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। कल सरकार ने सभी मांगों को स्वीकार कर लिया। यह सर्व समाज की अन्याय के खिलाफ बड़ी जीत है । प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि कल आन्दोलन कमेटी और सरकार के बीच वार्ता में सीबीआई जांच की मांग को लिखित में स्वीकार किया गया है यदि सरकार अपने वादे से मुकरती है तो आने वाले विधानसभा चुनावों में निकलने वाली सुराज यात्रा का राजस्थान पुरे में विरोध किया जाएगा। चैनसिंह तिलवाड़ा ने कहा कि राजपूत समाज के जो नेता आज जो समाज के साथ खड़े रहे वो ही समाज के सच्चे नेता है। दूसरे नेताओं ने समाज को निराष किया है। रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि आनन्दपाल सिंह ने राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज को एक कर दिया। इसका असर आने वाले चुनावों में पड़ेगा। आज दोनों समाज ने मिलकर इस सरकार को अपनी औकात दिखा दी। जनता जनहित होती है। पूर्व जिला परिषद सदस्य युसुफ खान ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण राजस्थान पुरे में पिछले 24 दिन से आपातकाल लगा हुआ था। राजस्थान सरकार को सर्व समाज की मांग पहले मान लेनी चाहिए थी। दुर्जनसिंह गुडीसर ने कहा कि राजपूत समाज एवं रावणा राजपूत समाज की 24 तारीख को मिटिंग रखी गई है इसमे आनन्दपालसिंह एवं सांवराद गोलीकाण्ड में शहीद हुए सुरेन्द्रसिंह एवं भवानी सिंह का मंदिर बनाया जाएगा।
आज इन्होनें किया सम्बोधित – बिषाला आगौर सरपंच भाखरसिंह, दिलीपसिंह गोगादेव, फूसाराम पंवार, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, दलपतसिंह सणाऊ, नेपालसिंह तिबनीयार, भोमसिंह बलाई ने मंच संचालन किया।
ये रहे उपस्थित – तनवीरसिंह फोगेरा, जयपालसिंह, रावलसिंह जाजवा, जोगराजसिंह बामणी, गिरधरसिंह राव, मोहनसिंह उण्डखा, शंकर सिंह, महिपालसिंह आगौर, छैलसिंह लूणू, मेहताबसिंह आकोड़ा, महिपालसिंह धारवी, मलसिंह मगरा, दुर्जनंिसह बिषाला , प्रवीणसिंह भुरटिया उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999