ब्यावर : स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा

beawar-samacharब्यावर, 28 जुलाई। उपखण्ड स्तर पर आगामी 15 अगस्त को ब्यावर में स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम को गरिमा एवं हर्षाल्लास पूर्वक मनाने हेतु सोमवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थान प्रधानों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, एनसीसी अधिकारियों, पीटीआईज़ की बैठक आयोजित की गई जिसमें संबंधित विभाग, संस्था प्रधान, पीटीआईज के द्वारा सम्पादित किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो एवं दायित्वों के बारे में गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में हुए निर्णय अनुसार आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह मिशन स्कूल ग्राउण्ड ब्यावर में आयोजित किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस को प्रातः साढे़ 7 बजे विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानां एवं संगठनों के भवनों पर, 8 बजे नेहरू भवन नगर परिषद कार्यालय पर तथा साढे़ 8 बजे मिशन ग्राउण्ड मुख्य समारोह में ध्वजारोहण होगा। मुख्य ध्वजारोहण समारोह में विद्यालयी छात्रा-छा़त्राओं द्वारा मार्चपास्ट, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, एवं आकर्षक़ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तित दी जाएगी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सिफनी ग्रुप व पहल सेवा सोसायटी एवं ब्यावर कला मण्डल की ओर से राजकीय पटेल सीनियर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर हॉल में आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने उपखण्ड स्तरीय समारोह को लेकर साफ-सफाई, पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट, व्यायाम, पीटी प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, यातायात, कानून व सुरक्षा बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न जरूरी व्यवस्थाओं के माकूल इतजामात बाबत संबंधित अधिकारियों एवं संस्था प्रधानां को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये हैं। मुख्य समारोह में उद्घोषक की भूमिका गुरूशरण गोयल व राजेन्द्र प्रजापति द्वारा निर्वहन की जाएगी। साथही स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में शहर स्थित सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्ष एवं कार्मिक को आवश्यक रूपसे उपस्थित रहेंगे। स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह आयोजन हेतु शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड पर रिहर्सल 1 अगस्त से शुरू होगा, रिहर्सल का समय प्रातः साढ़े 8 बजे प्रारंभ होगा। फाईनल रिहर्सल 14 अगस्त को प्रात साढे़ 8 बजे से 12 बजे तक मिशन ग्राउण्ड में होगी।
बैठक में बताया गया कि स्वाधीनता दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित होने वाले व्यक्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन मय प्रमाण सहित 11 अगस्त की 11 बजे तक उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे, इसी दिन उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता वाली पुरूस्कार चयन समिति द्वारा पुरूस्कार चयन सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा, आरपीएस गीता चौधरी, सर्किल इन्सपेक्टर यशवन्तसिंह, पीएमओ के प्रतिनिधि डॉ साबिर हुसैन, राजस्व अधिकारी रामकिशोर, मुख्य प्रबंधक रोडवेज के रघुनाथसिंह राजावत, पीएचईडी के सहायक अभियंता मनोज कुमार धवल, विद्युत निगम से डी.के. गुप्ता व केसी जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग से एस0एस0सलूजा, एवं प्रधानार्चा नारायणसिंह पंवार पटेल स्कूल व डिग्गी गर्ल्स स्कूल की हेमलता चौहान सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी अधिकारी व पीटीआईज, पहल सेवा सोसायटी के पदाधिकारी अशोक सैन व संजय गहलोत, जन जागरण के अध्यक्ष राम सहाय शर्मा इत्यादि ने भाग लिया। –00–

पीसीपीएनडीटी उपखण्ड स्तरीय
सलाहकार समिति की बैठक 29 जुलाई को
ब्यावर, 28 जुलाई। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित पीसीपीएनडीटी उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर में 29 जुलाई को 12.30 बजे आयोजित होगी।–00–
कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा प्लेटफार्म
पर रखी कृषि जिन्सों को हटाने हेतु
ब्यावर, 28 जुलाई। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के समस्त अनाज एवं ऊन व्यवसायियों व आढ़तियों को सूचित किया जाता है कि कृषि मण्डी में निर्मित प्लेटफार्मां/मण्डी निर्मित अन्य परिसम्पति व कैटल शैड, कैटिन, साईकिल स्टैण्ड आदि पर आप द्वारा अधिसूचित कृषि जिन्सों का भण्डारण कर अवैध कब्जा कर रखा हो तो उसे तत्काल हटा लें। इस आशय की जानकारी मण्डी समिति सचिव ने दी –00–

error: Content is protected !!