लाइंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा शासकीय चिकित्सालय विदिशा मैं नवजात 35 बेबी किट एवं 100 ब्रेड के पैकिट एवं दुध मरजो को वितरित किया गया पॉलीथिन उन्मूलन हेतु कपड़े के कैरी बैग मैं किट वितरित किये गए । ये क्लब की अध्यक्ष ला ,संध्या शिलाकारी के सौजन्य से वितरित किये गए ।जिसमें अध्यक्ष संध्या शिलाकारी, सचिव सुनिता सोनी ,कोसाध्याच जाया श्रीबास्तब के साथ ला मीना महेसबरी शालनी भार्गव ,आरती शर्मा ,उषा गुप्ता, अनामिका शर्मा ,सोनम शर्मा ,कुसुम सराफ, आदि उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम क्रम में डॉ, ओसवाल मैडम एवं चिकित्सालय के कर्मचारियों का बिशेष सहयोग रहा ।