क्षतिग्रस्त रोड़ से ग्रामीण परेषान

WhatsApp Image 2017-08-06 at 5.40.58 PMबाड़मेर 06 अगस्त
ग्राम पंचायत मुख्यालय जाजवा से पंवारों की ढाणी को जोड़ने वाली जाजवा से झरड़ोजी की पाल रोड़ काफी समय से क्षतिग्रस्त है। छात्रनेता रावलसिंह जाजवा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद और जिला प्रषासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी सड़क मरम्म्मत में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। झरड़ोजी की पाल मुख्य धर्म स्थल होने के कारण आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिला प्रषासन से विनती है कि उक्त सड़क की मरम्मत करवाकर स्थानीय वाषिन्दों को राहत प्रदान करें।

रावलसिंह जाजवा
मो. 7792920249

error: Content is protected !!