मौहम्मद निजामुलहक़ ‘उवैैसी’ का 78वां सालाना उर्स सम्पन्न

अकीदतमंदों ने मजारे मुबारक पर चादर पेश कर शुक्राना अदा किया
Urs - Nizamuddeen chadar pic 2 20170807अजमेर, 7 अगस्त। विख्यात सूफी संत बाबा बादामशाह के गुरु हज़्ारत मौलाना मौहम्मद निजामुलहक ‘उवैसी’ का 78 वां सालाना उर्स बड़ी अजमत और शान के साथ मंगलवार 8 अगस्त 2017 को बाबा बादामशाह की मजारे मुबारक सोमलपुर पर कुल की रस्म अदायगी एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि सोमवार, 7 अगस्त 2017 को प्रातः 6 बजे गुसल, साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक सामूहिक सुमिरन ध्यान, 12 से 2 बजे तक प्रसादी, दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक सत्संग एवं आध्यात्मिक चर्चा हुई । सायं 5 बजे से वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी‘ की अगुवाई में चादर का आयोजन शुरू हुआ जिसमें दूर-दूर से आये अकीदतमंद जायरीन ने अपनी मुरादें पूरी होने पर दादा हुजूर मौहम्मद निजामुलहक साहब की खिदमत में चादरें पेश कर अपना शुक्र्राना अदा किया। इस दौरान अजमेर नगर एवं बाहर से आए कव्वालों की पार्टियां दादा हुजूर की शान और अकीदत में कलाम पेश करती हुई आगे चल रही थी। हुजूर की शान में चादरें पेश करने के लिए लम्बी कतार लगी रही। ढोल-ताशे की गूंज और सूफी कव्वालियों की तरन्नुम के बीच बाबा साहब की मजार पर चादरें पेश की गईं। सायं 7 से 9 बजे तक भोजन प्रसादी एवं रात्रि 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक सिलसिले के वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा की सदारत में महफिल का आयोजन किया जायेगा जिसमें जयपुर के कव्वाल अनवार, अजमेर के कव्वाल अग्गन और कुर्बान सहित अन्य कव्वालों की पार्टियों ने दादा हुजूर की शान और अकीदत में कलाम पेश किए। महफिल पूरी रात चली। 8 अगस्त 2017 को अल सुबह कुुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण केे साथ उर्स का समापन हो गया। इस दो दिवसीय उर्स का शुभारम्भ रविवार 6 अगस्त सायं 7 बजे मीलाद शरीफ व कुरानखानी के साथ हुआ था।

error: Content is protected !!