इलाहाबाद के जिला प्रशासन एवं फोटोग्राफिक सोसायटी की ओर से आयोजित चित्रकुम्भ फोटो प्रतियोगिता में अजमेर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में देश विदेश के करीब 300 फोटोग्राफर्स ने भाग लिया जिसमें विभिन्न श्रेणियों में लगभग 2000 फोटोस में से श्रेष्ठ फोटोस का चयन दीपक शर्मा सहित फेडरेशन ऑफ़ इंडियन फोटोग्राफर्स के पूर्व अध्यक्ष अनिल रिसाल सिंह, दिल्ली के प्रख्यात छायाकार व लेखक विन्सेंट रोज, फोटो पीतल वाराणसी के सचिव विनय रावल व फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ़ इलाहबाद के सचिव एस. के. यादब ने इलाहबाद के सर्किट हाउस में किया।
इस दौरान इलाहाबाद के जिलाधीश संजय कुमार ने दीपक को स्वलिखित एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन से जुड़ी पुस्तकें भेंट की। उल्लेखनीय है कि दीपक विगत कई वर्षों से लगातार फोटो प्रदर्शनियों के आयोजन के साथ फोटोग्राफी का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं और पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में निर्णायक रह चुके हैं।