अजमेर, 08 अगस्त। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत बुधवार को भी पंजीयन करवाया जाएगा। समस्त दिव्यांग इसका लाभ ले सकते है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि विशेष योग्यजनों को योजनाओं के समस्त लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसके अन्तर्गत दूसरे दिन बुधवार को भी दिव्यांगों का पंजीयन युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रा के समस्त अटल सेवा केन्द्रों तथा शहरी क्षेत्रा की राजकीय डिस्पेंसरियों पर सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है। जिले के समस्त दिव्यांग अपने निकटम स्थल पर जाकर पंजीयन करवा सकते है। शिविरों पर प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए उपखण्ड स्तर पर नियंत्राण केन्द्र स्थापित किए गए है। स्थानीय राजस्व कार्मिकों, आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्मिकों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंजीयन में शिथिलता प्रदान करते हुए मूल निवास एवं आय प्रमाण पत्रा की बाध्यता खत्म कर दी है। मूल निवास प्रमाण पत्रा के स्थान पर राशन कार्ड, फोटो परिचय पत्रा जैसे दस्तावेज मान्य होंगे। साथ ही अभ्यर्थी द्वारा स्व घोषित आय को ही आय प्रमाण पत्रा माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में कोटड़ा, वैशाली नगर, रामनगर, पुलिस लाइन, कस्तूरबा मदार गेट, डिग्गी बाजार, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, जेपी नगर, गड़ी मालियान, रामगंज, अन्दरकोट, अजय नगर, पंचशील एवं पहाड़गंज की राजकीय डिस्पेंसरियों में शिविर आयोजित होंगे। अजमेर के उपखण्ड स्तरीय नियंत्राण केन्द्र के नम्बर 0145-2627143 हैं।