अगस्त क्रांति के सिलसिले में शहर भाजपा की बैठक संपन्न

zzअजमेर 8 अगस्त,
9 अगस्त 1942 की अगस्त क्रांति अंग्रेजों भारत छोड़ो की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के आव्हान पर ष् संकल्प से सिद्धि ष् के तहत 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक पार्टी के केंद्रीय व राज्य इकाई द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थित रूपए का बनाने के लिए शहर भाजपा की एक आवश्यक बैठक संगठन प्रभारी श्री महेश चंद्र शर्मा के मुख्य अतिथि के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी श्री महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में देश के प्रत्येक तबके के लोग उठ कर आए चाहे मदनलाल धींगरा हो, चापेकर बंधु हो, उधमसिंह हो ,श्याम श्री कृष्ण शर्मा हो ,आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका हो आजादी में प्रत्येक का योगदान रहा है लहू व लोहे से ही राष्ट्र का निर्माण का संकल्प लेकर हजारों वीर शहीद हुए हैं भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि 9 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शहर के सामाजिक संगठन एवं प्रत्येक वर्ग से जुड़े लोग भी 2022 तक भारत को आतंकवाद ,भ्रष्टाचार, गंदगी ,जातिवाद आदि से मुक्त करने का सामूहिक संकल्प लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे शहर में स्थापित सभी महापुरुषो , स्वाधीनता सेनानियों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान कर एक ही समय एक साथ माल्यार्पण किया जाएगा जिसके तहत दिए गए दायित्वों के अनुसार महाराणा प्रताप स्मारक दाहरसेन मंडल , अंबेडकर सर्किल एससी मोर्चा , रविंद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर विधि प्रकोष्ठ , पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा स्वामी विवेकानंद शिक्षा संकुल में लगी प्रतिमा पर झलकारी बाई मण्डल, अंबेडकर सर्किल पर एस.सी मोर्चा , शहीद स्मारक स्टेशन रोड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा , ज्योतिबा फुले सर्किल मनीष मारोठिया,विजय स्मारक बजरंग गढ़ स्वच्छ भारत अभियान विभाग , छत्रपति शिवाजी स्मारक डॉक्टर दीपक भाकर विजय काकाणी, झलकारीबाई स्मारक पार्षद प्रकाश मेहरा जिला मंत्री विनोद कंवर, पृथ्वीराज चौहान स्मारक भाजपा आर्य मंडल , सरदार वल्लबभाई पटेल पटेल मैदान शिवदत्त पाराशर धर्मेंद्र शर्मा ,महर्षि दयानंद सरस्वती जी की निर्वाण स्थिली भाजपा मीडिया व आई टी विभाग,हेमू कालानी- सिंधी संगीत समिति, महाराजा दाहरसेन पार्षद महेंद्र मित्तल ज्ञान सारस्वत तथा हाथीखेड़ा के कार्यकर्ता,सुभाष उद्यान में सुभाष चंद्र बोस भाजपा बजरंग मंडल, गांधी भवन में महात्मा गांधी भाजपा पृथ्वीराज मंडल ,कृषि उपज मंडी में कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पार्षद बलराम हरलानी,महाराणा प्रताप धोला भाटा सामुदायिक भवन डॉक्टर प्रियशील हाडा, गौरव टांक सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय महाराणा प्रताप मूर्ति पर, रंजन शर्मा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय दयानंद जी की प्रतिमा पर, सुखदेव रावत जेएलएन चिकित्सालय के सामने मदन मोहन जी मालवीय की मूर्ति पर, श्री चिरंजी लाल शर्मा बहादुर शास्त्री जवाहरलाल नेहरू, चाणक्य भवन में पार्षद कुंदन नरूका, दीपेंद्र लालवानी आजाद पार्क में अबुल कलाम आजाद की मूर्ति पर, डॉक्टर दीपक भाकर, भगत सिंह पार्क में रचित कच्छावा सहित शहर के सभी स्मारकों की मूर्तियों पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे भाजपा जिला महामंत्री रमेश सोनी ने बताया कि 9 अगस्त को ही सायंकाल 6 बजे गांधी भवन से मशाल जलूस प्रारम्भ की जाएगी जो कि मदार गेट, शिवाजी पार्क ,पड़ाव होते हुए,केसरगंज गोलचक्कर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय तक पहुंचेगा इसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे इसी प्रकार दिनांक 12 अगस्त शनिवार को युवा मोर्चा द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा रैली निकाली जाएगी जिसमें पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी,मंडल मोर्चा विभागों व प्रकल्पों के कार्यकर्ता भाग लेंगे इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त को सायकाल 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक महाराणा प्रताप स्मारक पर भव्य राष्ट्रीय गीतों में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके प्रभारी सोमरत्न आर्य तथा फरहाद सागर, संजय खंडेलवाल सहित पदाधिकारीगण रहेंगे दिनांक 11 से 14 अगस्त के बीच शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में अजमेर से जुड़े क्रांतिकारियों के शहीदों के चित्र लगाने का दायित्व यूथ बोर्ड के सदस्य देवेंद्र सिंह शेखावत व पार्षद राजेंद्र सिंह राठौड़ रहेंगे 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन तथा पटेल मैदान में ध्वजारोहण के पश्चात शहर के सभी शक्ति केंद्रों पर ध्वजारोहण के साथ ही नया भारत संकल्प से सिद्धि के तहत भारत के नवनिर्माण की शपथ लेंगे आज हुई जिला बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना प्रत्येक बूथ में वृक्षारोपण व अन्य संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के साथ ही सभी कार्यक्रमों की रचना की गई बैठक मे ए. डी.अ अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, धर्मेश जैन,उपमहापौर संपत सांखला ,भाजपा प्रतिपुष्टि विभाग के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दीपक भाकर आदि ने भी संबोधित किया बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया तथा जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी ने आभार व्यक्त किया।
बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, बलराज कच्छावा, राजकुमार लालवानी,मुकेश खींची, योगेश शर्मा,सोहन शर्मा युवा मोर्चा के अशोक शर्मा, अनिल नरवाल, महिला मोर्चा की रश्मि शर्मा, सीमा गोस्वामी ,कल्पना कस्वा,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शफीक खान, रोशन पठान ,एस.सी मोर्चा के जितेंद्र चौहान ,एस.टी मोर्चा के मुकेश मीणा, ओबीसी मोर्चा के प्रशांत यादव ,मीडिया विभाग के जिला प्रमुख अनीश मोयल सह प्रमुख रचित कच्छावा,आईटी विभाग के अनुज माथुर, स्वच्छ भारत अभियान के जिला अध्यक्ष चंद्रेश सांखला, एस.सी मोर्चा प्रदेश मंत्री देवकरण फुलवारी, वरिष्ठ नेता सुभाष काबरा, घनश्याम गवलनि, महावीर सिंह राठौड़, डॉक्टर कमलकांत, प्रतिपुष्टि के विजय काकाणी ,मीडिया संकलन विभाग के रोहित यादव सैयद सलीम सहित सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा विभाग व प्रकल्पों के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दल के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!