ग्रामीण युवा मंडलों को ऑन लाईन सिस्टम से जोड़ा जायेगा

अजमेर। अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवा मंडलों को ऑन लाईन सिस्टम से जोडऩे के लिए किये जा रहे प्रयासों हेतु कोटड़ा स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में सर्वे टीम की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण युवा मंडलों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी से जोडऩे के लिए प्रत्येक ब्लॉक से 6 कार्यकर्ताओं की सर्वे टीम को प्रशिक्षण दिया गया । यह टीम 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक जिले के ग्रामीण युवा मंडलों की गतिविधियों का सर्वे करेंगी।

error: Content is protected !!