गणपति पूजन और सांस्कृतिक संध्या का दसवाँ दिन

united ajmerपर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प ले कर गणपति पूजन के आयोजन को मूर्त रूप देने में जुटी है यूनाइटेड अजमेर मुहिम ।
गणेशोत्सव के दसवें दिन साँयक़ालीन महाआरती व सांस्कृतिक संध्या आज दिनांक 2-9-17 को मनायी गयी । यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी दी कि आज पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव में मुख्य अतिथि थीं राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती अनिता भदेल जी और आज के यजमान थे श्री घनश्यम गुवलानी जी ।
आज की सांस्कृतिक संध्या में संगीत का जादू बिखेरा श्रीमती मधुलिका नाग व उन की टीम ने ।
स्वर लहरियों में चढ़ते व उतरते श्रोता दाद देना ना भूले ।

आयोजन समिति के संयोजक संजय टाँक ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के अंत में सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने यूनाइटेड अजमेर की पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कोशिश को सराहा । उन का कहना था कि यूनाइटेड अजमेर की मुहिम रंग ला रही है और अजमेर के नागरिक पर्यावरण के प्रति सजग होते जा रहे हैं ।
अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

error: Content is protected !!