पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प ले कर गणपति पूजन के आयोजन को मूर्त रूप देने में जुटी है यूनाइटेड अजमेर मुहिम ।
गणेशोत्सव के दसवें दिन साँयक़ालीन महाआरती व सांस्कृतिक संध्या आज दिनांक 2-9-17 को मनायी गयी । यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी दी कि आज पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव में मुख्य अतिथि थीं राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती अनिता भदेल जी और आज के यजमान थे श्री घनश्यम गुवलानी जी ।
आज की सांस्कृतिक संध्या में संगीत का जादू बिखेरा श्रीमती मधुलिका नाग व उन की टीम ने ।
स्वर लहरियों में चढ़ते व उतरते श्रोता दाद देना ना भूले ।
आयोजन समिति के संयोजक संजय टाँक ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के अंत में सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने यूनाइटेड अजमेर की पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कोशिश को सराहा । उन का कहना था कि यूनाइटेड अजमेर की मुहिम रंग ला रही है और अजमेर के नागरिक पर्यावरण के प्रति सजग होते जा रहे हैं ।
अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।