10 दिवसीय तेजाजी मेला 8 सितंबर से

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 3 सितंबर । कस्बे में श्री वीर तेजाजी मेला 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किया जावेगा । मेले के सफल संचालन के लिए एक कमेठी का गठन किया गया है । जिसमे मेला अध्यक्ष सरपंच ममता जैन को बनाया गया है । उपाध्यक्ष आरपी मीणा, संतोष कंवर, नजरुदीन अंसारी, मेला प्रमुख पंचायत सहायक मनोज कुमार बैरवा, मेला सचिव ग्राम सेवक चतर्भुज महावर, मेला उप सचिव भारती मेघवाल, प्रमोद कुमार, मंत्री वार्ड पंच राजकुमार गौतम, सुनीता सैनी, प्रीतम सिंह, महामंत्री विष्णु नागर, मुकेश बैरवा, मदारबक्श को बनाया गया है । भू आवंटन समिति प्रमुख वार्ड पंच रफ़ीक़ भाटी, सांस्क्रतिक व मेला व्यवस्था समिति प्रमुख वार्ड पंच संतोष कंवर, शुल्क संचय समिति प्रमुख उप सरपंच घनश्याम सुमन , मेला स्वागत एवं साज सज्जा समिति प्रमुख वार्ड पंच , मेला प्रकाश माईक व्यवस्था समिति प्रमुख वार्ड पंच राज कुमार गौतम को बनाया गया है । दस दिवसीय मेले में 8 सितंबर को मेला रंग मंच पर तेजाजी गायन प्रतियोगिता, 9 सितंबर को कंजरी नृत्य, 10 सितंबर को भजन संध्या, आर्केस्ट्रा, 11 सितंबर को स्थानीय विद्यालय द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, 12 सितंबर को पन्या सेफ्ट हास्य कार्यक्रम, 13 सितंबर को आर्केस्ट्रा, 14 सितंबर को भजन गायन प्रतियोगिता, 15 सितंबर को कवि सम्मेलन, 16 सितंबर को नरसी जी का मायरा, 17 सितंबर को आर्केस्ट्रा समापन समारोह एव पुरस्कार वितरण के साथ होगा । मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है ।

error: Content is protected !!