अजमेर। 24 सितम्बर-2017 रविवार। नवरात्री के पावन पर्व पर आज दिनांक 24-09-2017 को प्रातः 6.00 बजे जनकल्याण, शहर के विकास की कामना लिये प्रभात फेरी माता चामूण्डा के द्वारा पहुंची। प्रभात फेरी के उमेष गर्ग ने बताया कि प्रातः 6.00 बजे प्रभात फेरी सन्यास आश्रम महावीर सर्किल, गंज अजमेर से हरी सकीर्तन करते हुए फाईसागर स्थित चामूण्डा माता मन्दिर पहुंच कर दर्षन एवं संकीर्तन किया। प्रभात फेरी परिवार के आलोक माहेष्वरी ने माता के सुन्दर भजनों की प्रस्तुती प्रदान कर आनन्द विभोर कर दिया। आज प्रभात फेरी में रामरतन छापरवाल, ओमप्रकाष मंगल, रमेष मित्तल, षिवषंकर फतेहपुरिया, अमर सिंह, कैलाष जोषी, शान्तिलाल, सत्यनारायण नारीयलवाले सहित सन्यास आश्रम के वेदपाठी बालक, आचार्य शामिल रहे।
धनतेरस पर होगा लक्ष्मी महायज्ञ
धनवन्तरी जयन्ती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोग्यता, समृद्धि एवं शहर के विकास के लिये महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रभात फेरी परिवार द्वारा जनहितार्थ कनक धारा स्त्रोत का सामूहिक पाठ एवं लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी महाराज ने सभी हित चिन्तक, राष्ट्र चिन्तक, एवं रसिक श्रद्धालुओ से अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की।