हर्षा कोठारी और वर्षा कोठारी का किया सम्मान व स्वागत

महावीर इंटरनेशनल ” अजयमेरु ” के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रसिद्ध चैनल जी टीवी के रियलिटी शो “इंडिया बेस्ट जुड़वां” का ख़िताब जीतने पर स्वागत किया | संस्था के अध्यक्ष अशोक छाजेड, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर की बेटियों ने देश भर में अजमेर का नाम रौशन किया है इसके लिए आज स्वागत रैली नया बाज़ार पहुँचने पर फूल माला, मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | स्वागत करने वालों में विकास अग्रवाल, गजेन्द्र पंचोली, संतोष काठेड, विजय पांड्या, समाज सेवी सुनील गंगवाल, गुंजन माथुर, सबा खान, पंकज गंगवाल, राजेश जैन, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |

error: Content is protected !!