रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्त का संग्रहण

भारत विकास परिषद युवा शाखा के रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा अपने प्रकल्प रक्तदान का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय सावित्री कॉलेज में किया गया आज के रक्तदान शिविर में जनाना चिकित्सालय की यूनिट ने सहयोग प्रदान किया युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर करता है इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य युवाओं के मध्य रक्तदान के प्रति जागरूकता और दान का भाव उत्पन्न करना है प्रकल्प प्रभारी रौनक सोगानी ने बताया कि रक्तदान एक महादान की श्रेणी में आता है रक्तदान एक ऐसा दान है जो एक यूनिट यदि किया जाए तो वह चार मरीजों को लाभ पहुंचाता हैआज के रक्तदान में महिला वर्ग की प्रमुख भूमिका रही जो एक उत्साह का विषय है शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के साथ अन्य छ महाविद्यालयों का भी सहयोग रहा जिसमें आर्यभट्ट कॉलेज संस्कृत कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज पुष्कर डी कोल्ड कॉलेज के साथ-साथ 6 महाविद्यालयों ने सहयोग किया ।आज के शिविर में कन्या महाविद्यालय अध्यक्ष किरण चौधरी अध्यक्ष अनुपम गोयल मोहित बंसल लोकेश बंसल विकास पालीवाल घनश्याम अग्रवाल बंटी कच्छावा संरक्षक अर्पिता गोयल महिला प्रमुख नीतू पालीवाल रचना गोयल मोना गर्ग अंशुमा अग्रवाल ज्योति कच्छावा दीपिका खंडेलवाल तनु गोयल का सहयोग रहा

error: Content is protected !!