राधा विहार में गरबे की धूम

Untitledअजमेर/हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राधा विहार कॉलोनी में नवरात्रा के अवसर पर विषेष गरबारास की धूम मची हुई है। नवारात्रा स्थापना से ही यहाँ मैदान में माता का सुन्दर पाण्डाल सजाया गया है। प्रति दिन गुजराती परिधान, पीली चून्दड़ी, आधुनिक परिधान इत्यादि अलग-अलग थीम पर आधारित गरबा नृत्यों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सचिव चेतन भागचन्दानी और अध्यक्ष संतोष कासवां ने बताया कि सर्वसमावेषिकता की भावना से यहाँ हिन्दी, सिन्धी, राजस्थानी, बंगाली व गुजराती सभी भाषाओं के गीतों पर सभी कॉलोनीवासी मिलजुलकर गरबा करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार एस.पी.मित्तल, साहित्कार उमेष कुमार चौरसिया सहित विजय बंसल, प्रवीण अग्रवाल, सुनील मिततल, कमल जैन, हेमेन्द्र पारीक, भगवती प्रसाद शर्मा, कल्पना कासवां, अषोक जैन, चन्दूभाई, कुषाल जैन, विषाल, नन्दकिषोर, नारायण सोनी, सतीष गुप्ता, विषाल शर्मा, यष जैन इत्यादि का विषेष सहयोग रहा है।

उमेष कुमार चौरसिया
संयोजक ‘विकास समिति गरबारास‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!