नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन

IMG-20171001-WA0142सीसवाली 1 अक्टूबर । कस्बे मैं रविवार को भारत विकास परिषद शाखा सीसवाली के तत्वावधान मैं एक दिवसीय नेत्र शिविर लगाया गया । मीडिया प्रभारी बनवारी सोनी ने बताया कि जिसमे भारत विकास परिषद की नेत्र विशेषज्ञ डॉ सोनम अग्रवाल,व उनकी टीम द्वारा नेत्र चिकित्सा और परामर्श दिया गया । शिविर मैं 117 रोगियों को परामर्श दिया गया । जिसमे से 17 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिये चिन्हित कर उनको निशुल्क ऑपरेशन के लिए भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा भेजा गया । शिविर में शाखा अध्यक्ष ब्रजेश सोनी,ओमप्रकाश मेड़तवाल, मनोज सोनी,एडवोकेट चंद्रपकाश पारेता,किशन सिंह हाड़ा, दिनेश पराशर, लेखराज नागर, प्रभुलाल नागर, सुरेंद्र सिंह हाड़ा, रामबाबू नागर, चंद्रपकाश गौतम, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्णमुरारी कलवार, लालचंद वर्मा, सुमित सोलंकी, आदि ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!