प्रेम प्रकाष आश्रम, देहली गेट, अजमेर की ओर से पवित्र कार्तिक मास की वैकुण्ठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर आयोजित हरिनाम संकीर्तन यात्रा(प्रभात फेरी) का आयोजन दिनाँक 3 नवम्बर, 2017 शुक्रवार को प्रातः काल अजमेर षहर के पंचषील नगर क्षेत्र में संत ओम प्रकाश जी के सानिध्य में किया गया। जिसका प्रारम्भ राजीव सर्किल, पंचशील नगर अजमेर से हुआ। प्रभात फेरी का पंचशील नगर क्षेत्र के सभी श्रद्वालुआंे की ओर से हर्शोल्लास से पुष्प-वर्षा व प्रसाद वितरण के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।’
हरिनाम संकीर्तन यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु संत ओम प्रकाश जी के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक नाचते-गाते-बजाते, संकीर्तन करते पंचषील क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का निर्माण करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सूरत से आए स्वामी टेऊँराम भजन मण्डली के प्रमुख सदस्य श्री प्रताप तनवानी के साथ निरंजन जोषी, हषू आसवानी आदि ने अपने भजनों के द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
’ हरिनाम संकीर्तन यात्रा पंचशील नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई अंत में सिंधू भवन पंचशील नगर में सत्संग सभा में परिवर्तित हो गई संत ओम प्रकाश जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को पवित्र कार्तिक मास के व्रत व महात्म्य के बारे में बताते हुए कहा कि पवित्र कार्तिक मास में सभी को प्रातःकाल आलस्य छोड़कर जल्दी उठकर परमात्मा का भजन करना चाहिये। कार्तिक मास श्री कृश्ण भगवान का सबसे अधिक प्रीतिकर है।’
’अंत में प्रसाद वितरण के साथ सत्संग सभा का समापन हुआ।’
़
’पूज्य सिंधी पंचायत संस्था’, पंचशील नगर, अजमेर के सेवाधारी – राधा किशन आहूजा अध्यक्ष, नरेश रावलानी, सचिव, गोपी चन्द पारवानी, श्रीचन्द मोतियानी, विजय आलमचन्दानी, मनोज मेंघाणी, शोभराज विधानी, महेंद्र तिर्थाणी, मुकेश आहूजा, अजीत मुलाणी, प्रकाश मेहरा(पार्षद), होतचन्द लालवानी, नानक खानचन्दानी, मोहन चेलानी, गोपाल लख्यानी आदि ने अपना सहयोग दिया।
कल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आश्रम के सेवादारी श्री हषू आसवानी ने बताया कि कल प्रातः काल हरिनाम संकीर्तन यात्रा (अंतिम दिन) कीर्ति नगर, फॉयसागर रोड जायेगी। इसके बाद आश्रम प्रांगण में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं आरती होगी। सायंकालीन सत्संग सभा में कार्तिक मास की कथा का उद्यापन एवं गुरू नानक जयन्ति भी धूम-धाम से मनायी जायेगी।
संत ओमप्रकाष षास्त्री 9784065000