दौराई / शुक्रवार । निकटवर्ती ग्राम दौराई मे बडी मस्जिद के पास ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के बैनर तले आज तक न्यूज चैनल के पत्रकार रोहित सरदाना के विवादित ट्वीट के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने उपाध्यक्ष मौलाना जिशान हैदर,मौलाना सायम रजा, के साथ रामगंज पुलिस थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की ओर से एस. दुर्गा फिल्म का विरोध करते हुए इस्लाम धर्म की फीमेल आइकॉन्स हजरत आएशा और हजरत फातेमा जेहरा पर विवादित टिप्पणी की जिससे अजमेर के मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है। रोहित सरदाना के ट्वीट पर मुस्लिम समुदाय ने रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की। पत्रकार ने 16 नवंबर को फिल्म एस दुर्गा के विरोध में इस्लाम धर्म की महिला पैगंबर मुहम्मद की पत्नी हजरत आएशा बेटी हजरत फातेमा जेहरा को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था।फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मौलाना जिशान हैदर ने कहा कि सरदाना का ट्वीट लोगों के बीच आपसी सौहार्द को भंग करने का उद्देश्य रखता है। प्रवक्ता मौलाना काजिम अली जैदी ने कहा ‘यह सस्ती लोक प्रियता पाने की दूसरी कोशिश है। हम नहीं जानते अगर उन्होंने इस ट्वीट के जरिए अपने राजनैतिक गुरुओं को खुश करने के लिए लिखा हो, लेकिन उनके शब्दों से हमें गहरा ठेस पहुंची है और हम इसकी आलोचना करते हैं। जैदी ने आगे कहा कि यदि सरदाना गिरफ्तार नहीं किए गए तो हम आगे भी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे। वहीं रामगंज पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर युनुस खान ने कहा, ‘हमें मुस्लिम समुदाय की ओर से लिखित शिकायत मिली है और हम इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर फाउंडेशन के आबिद हुसैन,हसनपाशा, अली सामीन, कल्बे मोहम्मद , मिश्रीशाह, जमाल अली , नबी हुसैन, अनवर अली सहीत समुदाय के कई लोग मोजूद थे।
