सावित्री बाई की जयंती के उपलक्ष्य में माली समाज ने वाहन रैली निकाली

bikaner samacharभारत की पहली महिला शिक्षिका माँ सावित्री बाई की जयंती के उपलक्ष्य में बीकानेर माली समाज समाज के तत्वाधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया इस वाहन रेली में बीकानेर के माली समाज के समस्त पदाधिकरीयो ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और रैली मे शामिल समाज के लोगो की होसला अफजाई की ।जिसमे कांग्रेस के गोपाल गहलोत शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और समाजसेवी गुलाब गहलोत के अलावा निर्मल गहलोत दीपक और नवदीप गहलोत ने समाज के लोगो का रेली को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया बीकानेर माली समाज यह रेली रूट शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती से शुरू होकर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से बड़ा बाज़ार चूड़ी बाज़ार गली आचार्यों का चोक मोहता कुवाँ तेलीवाडा दाऊजी मंदिर कोटगेट प्रेम जी पोईंट कोयला गली लालजी होटल रोड रेलवे स्टेशन से हरियाणा होटल गंगाशहर रोड होते हुए माली समाज भवन गोगागेट पर सम्पन्न हुई !
भारत की पहली महिला शिक्षिका माँ सावित्री बाई की जयंती के उपलक्ष्य में बीकानेर माली समाज समाज के तत्वाधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया इस वाहन रेली में बीकानेर के माली समाज के समस्त पदपद्दिकारियो ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और रैली मे शामिल समाज के लोगो की होसला अफजाई की ।जिसमे कांग्रेस के गोपाल गहलोत शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और समाजसेवी गुलाब गहलोत के अलावा निर्मल गहलोत दीपक और नवदीप गहलोत ने समाज के लोगो का रेली को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया बीकानेर माली समाज यह रेली रूट शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती से शुरू होकर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से बड़ा बाज़ार चूड़ी बाज़ार गली आचार्यों का चोक मोहता कुवाँ तेलीवाडा दाऊजी मंदिर कोटगेट प्रेम जी पोईंट कोयला गली लालजी होटल रोड रेलवे स्टेशन से हरियाणा होटल गंगाशहर रोड होते हुए माली समाज भवन गोगागेट पर सम्पन्न हुई !

error: Content is protected !!