विभागीय समीक्षा बैठक

ब्यावर,। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार को ऑफिसर्स सभागार में उपखण्ड में कार्यरत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। एसडीओ ने बैठक में उपस्थित हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि अपनी अन्तर-विभागीय समस्याओं एवं संबंधित मसलों का निवारण पारस्परिक तालमेल व समन्वय के साथ करें ताकि आमजन को त्वरित राहत दी जासकें। उन्होंने नवम्बर माह में दीपावली , मौहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार / आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी बरतने पर बल दिया।
बैठक में अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित समस्याओं के बारे में एसडीओ को अवगत कराया। इन दिनों बैसिक व मोबोईल फोन सेवा संचालन में आरही समस्याओं के निवारण हेतु एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने नाराज़गी व्यक्त की तथा बीएसएनएल के एसडीओटी राजेन्द्र शर्मा को समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण कराने हेतु उच्चस्तरीय कार्यवाही अमल लाने हेतु कहा ताकि अधिकारियों के साथ-साथ आमजन भी संवाद -सम्प्रेषण में परेशान न हेंा। नगरपरिषद के अग्नि शमन अधिकारी ताराचन्द शर्मा को हिदायत दी कि उपखण्ड प्रशासन की अनुमति के बगैर फायर बिग्रेड वाहन केकडी क्षेत्रा में नहीं भेजेंगे। नगरपरिषद के उद्यान निरीक्षक ललित शर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक गोपी सिंह शेखावत आदि से चर्चा उपरान्त एसडीओ द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में आवागमन / यातायात को सुचारू बनाने हेतु दुकानदारों व व्यापारियों को समुचित समझाईश करने, अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही / अभियान चलाने, आवारा पशुओं की धरपकड़, समुचित सफाई व रोड़ लाईट व्यवस्था संबंधी हिदायत दीगई। जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों एवं अनाधिकृत वाहनों को नियंत्रित करने को कहा। विद्युत निगम केा कन्ट्रोल रूम व्यवस्था के समुचित संचालन हेतु निर्देशित किया ताकि विद्युत बंद होने की दशा में संबंधित जरूरतमंद व्यक्ति को यह तो मालूम पड़ सकें कि विद्युत वापस कब तक आएगी। वन विभाग , श्रमकल्याण , परिवहन विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , सामाजिक न्याय व अधिकारिता , वाणिज्य कर आदि विभागों को जनहितार्थ राज्यसरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु समय-समय पर शिविर आयोजन की सलाह दी तथा इस संदर्भ में मीडिया से भी सकारात्मक सहयोग लेने की जरूरत बताई। एसडीओ ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों में मदनसिंह रावत व सुधीर मिश्रा द्वारा विभागीय कार्येां की गतिविधियों संबंधी जानकारी के उपरांत हिदायत दी कि शहर में पेचवर्किंग व अन्य सड़कों संबंधित कार्य दीपावली को दृष्टिगत रखतेहुए तुरन्त करवा लिए जाएं । जिला परिवहन अधिकारी ने नये परिवहन भवन के संबंध में बज़ट, टेलीफोन व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के संबंधमें, तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने रूपाहेली ग्राम में पेयजल का नमूना लेकर उसकी जांच हेतु , ब्यावर सीडीपीओ गीता शर्मा ने कार्यालय हेतु भूमि /भवन संबंधी अनुरोध, सबजैलर पारसमल जांगिड़ ने सबजैल को बीसलपुर पाईप लाईन से जुड़वाने हेतु, पीएचईडी के संजीव माथुर ने सार्वजनिक नलों पर टूंटी लगाने तथा प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जल के सदुपयोग में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु आगे आने की आवश्यकता बताई। वनविभाग के अधिकारी ने सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण आदि विभागों द्वारा कार्य शुरू करने से पूर्व वनविभाग की एनओसी लेने की आवश्यकता बताई। ब्यावर रोड़वेज डिपो मैनेजर ने अनाधिकृत वाहन नियंत्राण , रोड़वेज बस स्टेण्ड से गंदगी/ कचरा हटवाने आदि के बारे में आग्रह किया।
बैठक दौरान जवाजा के सहायकअभियंता पीडब्ल्यूडी मदनसिंह रावत ने दूधालेश्वर ग्राम सीसी सड़क निर्माण में आरही बाधा निवारण कराने की ओर एसडीओ का ध्यानाकर्षण किया जिसपर उन्होंने वनविभाग को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये। पुलिस उपाधीक्षक श्री शेखावत ने विभागीय अधिकारियों की इस सामूहिक समन्वय समीक्षा बैठक आयोजन को आमजन के हितार्थ तथा कनून व व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्हांेने कहा कि समस्याएं काफी हैं लेकिन संबंधित विभाग परस्पर मिलजुल कर इनका निराकरण करा आमजन को राहत दे सकते हैं। पुलिसविभाग भी चौबीस घण्टे तत्पर है।

दीपावली-पूर्व मेन्टीनेन्स हेतु मंगलवार को यहां पर सप्लाई बंद
ब्यावर, । विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा दीपावली-पूर्व विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के चलते 6 नवम्बर मंगलवार को 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर से प्रातः 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
सहायक अभियंता सीएसडी-प्रथम जी0एस0 मीणा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में मंगलवार को विद्युत बाधित रहेगी उनमें सिटी सिनेमा, राजपूताना कॉटन प्रेस, किशन गंज, पुष्कर गंज, महावीर गंज, नन्द नगर, चांग चितार रोड़, सेन्दड़ा रोड़, सोहन नगर, राजमहल होटल, फतेहपुरिया दौयम एवं निकटवर्ती इलाका शामिल है।

error: Content is protected !!