अजमेर। सोमवार को दिन दहाड़े 2 शातिर युवकों ने एक महिला को रास्ता पूछने के नाम पर लूट लिया। महिला ने रामगंज थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ सोने के दो कंगन और लगभग दो हजार रुपये लूट लेने की रिपोर्ट दर्जकरायी है।
रामगंज में रहने वाली मीना ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने पीहर के केसरगंज से लौट रही थी, तभी रामगंज गुरूद्वारे के पास दो युवक, जिनमें एक की उम्र 20-21 और दूसरे की 27-28 साल थी, आये और ब्यावर का रास्ता पूछने लगे। उन्होंने मीना को मम्मी जी कह कर सम्बोधित किया, बस यहीं मीना सम्मोहित हो गयी और न जाने कब बातों ही बातों में कान में पहने सोने छह ग्राम वजनी टॉप्स और पर्स में रखे 19 सौ 50 रुपये युवकों को सौंप दिये।