बलात्कार मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

अजमेर। सिविल लाइंस पुलिस थाने में करीब तीन महिने पहले दर्ज किये गये बलात्कार के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। इस मामले में फिलहाल दो और आरोपी फरार चल रहे हैं। पंचशील इलाके में रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जयपुर रोड स्थित हेकी फ्रेंकी रेस्टोरेंट के संचालक रिंकू मेवाड़ा और उसके साथियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और लम्बे समय तक उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करते रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही मामले का मुख्य आरोपी रिंकू मेवाड़ा फरार चल रहा था। गौरतलब है कि इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में अनशन की चेतावनी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर रेंज के आईजी अनिल पालीवाल ने उपअधीक्षक राजीव पचार को आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क सौंपा था। बलात्कार और देह शोषण के इस मामले में फिलहाल दो और आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
error: Content is protected !!