वाजिद को गिरफ्तार न किया तो उग्र आंदोलन

अजमेर। अपहरण और जानलेवा हमले के आरोपी कांग्रेस के नेता वाजिद खान चीता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब हिंदूवादी संगठनों ने भी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने चेतावनी दी है की यदि जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वाजिद खान चीता को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता वाजिद खान चीता पर चन्द्रवरदाई नगर में रहने वाले ललित शर्मा की पत्नी मनीषा शर्मा ने आरोप लगाया था की वाजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति ललित का अपहरण  किया और फिर उस पर जानलेवा हमला कर उसे मरने के लिए सुनसान इलाके में छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य आरोपी वाजिद चीता घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वाजिद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने स्थानीय डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। दोनों संगठनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल को ज्ञापन सौंप कर वाजिद को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग के साथ चेतावनी दी है की यदि वाजिद को गिरफ्तार नही किया गया तो अजमेर बंद करवाया जाएगा।
error: Content is protected !!