हिंदी फिल्म ‘बे-परवाह’ की शूटिंग मार्च से लखनऊ में

zzसाहिना कलर स्कोप फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्देशक ब्रज भूषण की हिंदी फिल्म ‘‘बे-परवाह’ की शूटिंग मार्च 2018 से शुरू हो रही है। इस बारे में ब्रज भूषण ने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ और मुंबई के खूबसूरत लोकेशन पर होनी है। लेकिन पहले शेड्यूल की शूटिंग होली के बाद मार्च के महीने में लखनऊ से शुरू की जायेगी। फिलहाल अभी मुंबई में फिल्‍म के गाने की रिकॉडिंग चल रही है। इसके अलावा फिल्‍म की कास्टिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें अकरम भट्ट, गुंजन कपूर सिन्हा, तृषा खान, अंशु द्धिवेदी, सगुफता अली, अजय यादव, के.के .गोस्वामी, संजय वर्मा, मुस्ताक खान, राजू खेर और गजेंदर चौहान नजर आयेंगे।
फिल्‍म के बारे में ब्रज भूषण ने बताया कि फिल्‍म ‘बे-परवाह’ बी आर चोपड़ा के जोनर की एक मुस्लिम फैमली ड्रामा है। इसमें मैंने एक ऐसे ही अंजान पहुलओं को सामने लाने की कोशिश की है। इसके लिए मैंने हर बार की तरह कास्टिंग नये चेहरों के साथ की है, जो मेरा स्‍वभाव भी है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म का गाना काफी शानदार है, जिसकी डबिंग हम अभी कर रहे हैं। हमने इसे ईद या बकरीद पर रिलीज करने का टारगेट रखा है। लेकिन हमारी कोशिश होगी कि फिल्‍म ईद के मुबारक मौके पर सिनेमा घरों में हो।

गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता आज़ाद मुख़्तार खान हैं। लेखक -निर्देशक ब्रज भूषण, संगीत सिकंदर शाह, ई.पी.विजय प्रसाद, प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

error: Content is protected !!