श्वास व अस्थमा रोगियों के बेहतर जीवन शैली प्रबंधन पर कार्यशाला आज

श्वास व अस्थमा रोग से पीड़ित चयनित रोगियों को किया जाएगा प्रशक्षित
मित्तल हाॅस्पिटल के श्वास व अस्थमा रोग विशेष डाॅ प्रमोद दाधीच देंगे सेवाएं

mittal hospitalअजमेर, 27 जनवरी( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक श्वास व अस्थमा रोगियों की बेहतर जीवन शैली प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित होगी। इस कार्यशाला में श्वास व अस्थमा से पीड़ित चयनित रोगी हिस्सा लेंगे। रोगियों के स्वास्थ्य की जांच व परामर्श निःशुल्क किया जाएगा व उन्हें खास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मित्तल हाॅस्पिटल के श्वास व अस्थमा रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद दाधीच अपनी सेवाएं देंगे।
श्वास व अस्थमा रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद दाधीच ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य रोगियों को दवाइयों की सही निगरानी के साथ फेफड़ों को दुरुस्त रखते हुए अच्छा जीवन गुजारने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसमें रोगियों के खान-पान, नियमित योग व्यायायाम, दवाइयों का सेवन, वातावरण में बदलाव के साथ होते प्रदूषण एवं एलर्जिक कारकों से बचाव आदि के संबंध में बताया जाएगा।

error: Content is protected !!