बाड़मेर 27 जनवरी।
एसआर के संस्थान जोबनेर (जयपुर) की ओर से रविवार को राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा व केरियर सेमीनार बाड़मेर में होगी। संस्थान के निदेषक रामलाल चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा और सेमीनार डॉ. विरेन्द्र चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट छात्रावास बालाजी फार्म में होगी। सुबह 11.00 बजे से 2.30 बजे तक टेस्ट होगा। इसमें कक्षा 10 और 11 वी बायो व मैथ्स में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकेगे।
इसके साथ ही आरबीएसई और सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी एवं हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेगे। फार्म एवं परीक्षा निःषुल्क होगी। यह जानकारी संस्था के परीक्षा अधिकारी रामावतार बाना व कमल चौधरी ने दी।
ललित सऊ
प्रभारी
7023999701