मुम्बई में हिन्दी थिएटर को लोकप्रिय बनाने वाले प्रसिद्व नाटक हाय मेरा दिल भी होगा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में मचित, अब तक पूरे देश में 1137 हो चुके है शो
बीकानेर। 24 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में अंक मुम्बई द्वारा देश के सर्वाधिक मंचित और लोकप्रिय नाटको में से एक हाय मेरा दिल का मंचन भी होगा। आयोजन समिति के सचिव हंसराज डागा ने बताया कि हिन्दी नाट्य जगत के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक चल रहे इस हास्य नाटक का निर्देशन प्रसिद्व रंगकर्मी स्व0 दिनेश ठाकुर ने किया है। मुम्बई में मराठी थिएटर की लोकप्रियता के बीच हिन्दी थिएटर को लोकप्रिय बनाने में इस नाटक का योगदान रहा। नाटक में प्रीता माथुर ठाकुर, अमन गुप्ता, दर्शन पँवार, रोहन श्रॉफ, शँकर अय्यर, गुंजन कुमार और मृदाँजली रावल अभिनय करेंगे। बहुत सी फिल्मों और नुक्कड जैसे प्रसिद्व धारावाहिक का हिस्सा रहे अभिनेता एस. सी. मखीजा भी एक खास रोल में इस नाटक में नजर आयेंगे।
चंग से होगा अतिथियों का स्वागत, रोबिले दिखायेंगे बीकानेर की आन बान और शान
आयोजन से जुडे नगर विकास न्यास के सचिव आईएएस आर के जायसवाल ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के उद्घाटन पर देश और प्रदेश के आने वाले सभी रंगकर्मियो और कलानुरागियों का स्वागत बीकानेर के रोबिले चंग के धमाल से करेंगे, साथ ही पगडी बांधने की एक विशेष स्टॉल भी फेस्टिवल के दौरान लगाई जायेगी जहां देश भर से आये रंगकर्मियो को राजस्थानी पगडी पहनाई जायेगी। आयोजन समिति की और से बीकानेर के खान पान और संस्कृति-वैभव को लेकर भी नवाचार किये जा रहे है। आयोजन के मुख्य सहयोगी बीकाजी और भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड है।
बीकानेर के नाटककारो की लगेगी स्क्रिप्ट बैंक, पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगी
आयोजन से जुडे उत्तर पश्चिम रेलवे के एन के शर्मा ने बताया कि बीकानेर के नाटककारो की नाट्य कृतियों से देश के रंगकर्मियो को रूबरू कराने के लिये फेस्टिवल के दौरान एक स्क्रिप्ट बैक भी बनाया जायेगा। इस स्क्रिप्ट बैक में बीकानेर के नाटककारो की लिखे नाटक पढने हेतु रंगकर्मियो को उपलब्ध रहेंगे। नाटक मंचन हेतु किसी नाट्य आलेख को मांगने पर आयोजन समिति द्वारा उसकी एक फोटोकॉपी उपलब्ध करवाई करवाई जायेगी। फेस्टिवल के दौरान विशाल पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशको की किताबें एक ही जगह पाठको को विक्रय हेतु उपलब्ध होगी। पुस्तक प्रदर्शनी में वाग्देवी प्रकाशन, बोधि प्रकाशन, सूर्य प्रकाशन मंदिर, कलासन प्रकाशन, विकास प्रकाशन और गायत्री प्रकाशन से प्रकाशित किताबें लगाई जायेंगी।
गोवा के रंगकर्मी विजय नाईक सिखायेंगे अभिनय के गुर
बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के दौरान एक और जहां पूरे दिन नाटको की प्रस्तुतियां और रंग संवाद आयोजित होंगे तो वही नवोदित अभिनेताओ और लेखको के लिये तीन अलग अलग तरह की कार्यशालायें भी आयोजित की जायेंगी। गोवा के प्रसिद्व रंगकर्मी और ड्रामा टीचर विजय नायक अभिनय कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को वॉइस कल्चर, मोउडूलेशन, उच्चारण, कैरेक्टर बिल्डअप, हाव भाव, एक्सप्रेशन, माइम और बॉक्स थिएटर आदि के बारे में व्यावहारिक तौर पर सिखाया जायेगा। रंगकर्म में अपने अनूठे प्रयोगो के लिये पूरे देश में मशहूर विजय नाईक 300 से ज्यादा नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर चुके है। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी तक 8560009222 मोबाइल नम्बर पर करा सकते है। ये तीनो वर्कशॉप सत्र शुरू होने से पहले सुबह आयोजित होंगी।
सुधेश व्यास
समारोह संयोजक