भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेष कार्यकार्यसमिति बैठक जयपुर में

राज्य स्तरीय सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष महासम्मेलन पर चर्चा

9 फरवरी – भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेष कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 10 व 11 फरवरी 2018 को जयपुर में आयोजित की गई है। बैठक प्रदेषाध्यक्ष श्री लेखराज माधू की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि बैठक में प्रदेष कार्यकारिणी पदाधिकारी, केन्द्रीय प्रतिनिधि सभा के सदस्य, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री सहित नगर अध्यक्ष व मंत्री भी सम्मिलित होगें। दो दिवसीय बैठक में पांच सत्र आयोजित किये जायेगें।
प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि बैठक में सिन्धी भाषा मान्यता के स्वर्ण जयंती वर्ष समापन पर राज्यस्तरीय सिन्धी महासम्मेलन जयपुर में आयोजन पर चर्चा की जायेगी जिसमें संतो महात्माओं, पूज्य सिन्धी पंचायतों, युवा व महिला षक्ति को जोडकर किया जायेगा। आगामी कार्यक्रमों का वार्षिक कलण्डर, संगठन की गतिविधियांे व प्रदेष कार्यकारिणी में विस्तार पर भी चर्चा की जायेगी। प्रदेष संयोजक डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि सिन्धी भाषा एवं संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को 11 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया जायेगा, जिसमें नकद राषि व प्रषस्ति पत्र भी दिया जायेगा।

(घनष्याम हरवाणी)
प्रदेष प्रचार सचिव,
मो.9414631255

error: Content is protected !!