देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना का पर्व—-महाशिवरात्री Part 2

डा. जे.के.गर्ग
महाशिवरात्रि को शिवलिंग की विशेष रूप सेपूजा अर्चना की जाती है |
आईये जाने शिवलिंग क्या है?——शिवलिंग का अर्थ होता है शुभ प्रतीक का बीज, शिव की स्थापना लिंग रूप में की जाती है,वही क्रमश: विकसित होता हुआ सारे जीवन को आवृत्त कर लेता है | वातावरण सहित घूमती धरती या सारे अनंत ब्रह्माण्ड की अक्स ही लिंग है। इसीलिए इसका आदि और अन्त को जानने का सामर्थ्य साधारण जनों में नहीं है यहाँ तक कि देवताओं के लिए भी यह अज्ञात ही है। सौरमण्डल के ग्रहों के घूमने की कक्ष ही शिवजी के तन पर लिपटे सांप हैं।

जानिये शिवलिंग मंदिरों में बाहर क्यों होता है?—-जनसाधारण के देवता होने से, सबके लिए सदा सुगमता से पहुंच की जगह में रहे, ऐसा मानकर ही शिवलिंग को मन्दिरों में बाहर ही स्थापित किया जाता है,। शिव अकेले देव हैंजो गर्भगृह में भक्तों को दूर से ही दर्शन देते हैं। इन्हें तो बच्चे-बूढे-जवान जो भी जाए छूकर, गले मिलकर या फिर पैरों में पड़कर अपना दुखड़ा सुना कर हल्के हो सकते हैं। भोगलगाने अर्पण करने के लिए कुछ न हो तो पत्ता-फूल, या अंजलि भर जल चढ़ाकर भी शिव को खुश किया जा सकता है।

प्रस्तुतिकरण—-डा.जे.के.गर्ग

सन्दर्भ——– विभिन्न पत्र पत्रिकायें, शिव भक्तों से प्राप्त जानकारियां एवं मेरी डायरी के पन्ने आदि

error: Content is protected !!